कैंपेन मैनेजमेंट
बदलाव किया जा सकने वाला डैशबोर्ड
अपने भेजे गए SMS मैसेज की जानकारी अपने डैशबोर्ड पर अलग-अलग तरीकों से देख सकते हैं. इससे आप अप-टू-डेट रहेंगे.
एसएमएस शेड्यूल करने की सुविधा
आप अपने SMS मैसेज को किसी भी समय भेज सकते हैं. आपको बस उस समय को चुनना है और Odoo आपके मैसेज को उस समय भेजेगा.
संपर्कों को इंपोर्ट/एक्सपोर्ट करें
किसी भी CSV या Excel दस्तावेज़ से सीधे Odoo SMS मार्केटिंग ऐप्लिकेशन में बाहरी संपर्कों को आसानी से इंपोर्ट करें, भले ही वह मूल रूप से किसी दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर है. आप अपने संपर्कों की सूची भी Odoo से एक क्लिक में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
मेलिंग लिस्ट
अपने सभी सदस्यों को अलग-अलग समूहों में बांट सकते हैं, ताकि उन्हें आसानी से ईमेल भेज सकें. इससे भविष्य में आपके कैंपेन और अच्छी तरह से परफ़ॉर्म करेंगे.
डुप्लीकेट कॉन्टेंट हटाएं
Odoo SMS मार्केटिंग एक ही SMS मैसेज को दो बार नहीं भेजेगा. इससे यह पक्का होता है कि एक मैसेज सही पते पर भेज जाएगा.
एक आसान कैंपेन टेस्ट
अपने एसएमएस मैसेज को खुद को या कुछ चुनिंदा नंबरों पर भेजकर पहले से चेक कर सकते हैं, ताकि कोई गलती न हो.
A/B टेस्टिंग
अपने एसएमएस मैसेज के अलग-अलग वर्ज़न को कुछ लोगों को भेजकर देखें कि कौन सा वर्ज़न ज्यादा अच्छा काम करता है.
ऑप्ट-आउट लिंक
अपने एसएमएस मैसेज में एक लिंक दें, जिस पर क्लिक करके लोग आपके मैसेज लेना बंद कर सकते हैं.
ब्लैकलिस्ट की सुविधा
जो लोग आपके एसएमएस मैसेज लेते हैं, वे चाहें तो भविष्य में इन मैसेज को लेना बंद कर सकते हैं.
एसएमएस की सुविधा
Odoo क्रेडिट
Odoo के क्रेडिट्स का इस्तेमाल करके आप एसएमएस भेज सकते हैं. ये क्रेडिट्स आपको आपके बजट को कंट्रोल करने में मदद करेंगे. इन्हें आप इन-ऐप परचेज़ के ज़रिए खरीद सकते हैं.
कॉन्टैक्ट फ़ॉर्म से टेक्स्ट मैसेज भेजें
Odoo Contacts ऐप में, आप किसी भी संपर्क को सीधे कॉन्टेंट फ़ॉर्म से एसएमएस भेज सकते हैं.
कैरेक्टर/एसएमएस काउंटर
Odoo आपके एसएमएस मैसेज के नीचे बताता है कि आपके मैसेज में कितने शब्द हैं और कितने एसएमएस मैसेज भेजने होंगे.
रसीद वाले फ़िल्टर में बदलाव करने की सुविधा
Odoo के रसीद में फ़िल्टर का इस्तेमाल करके आप अपने एसएमएस मैसेज को किसी भी तरह के लोगों को भेज सकते हैं, जैसे कि उम्र, लिंग, या रहने की जगह के आधार पर.
पसंदीदा फ़िल्टर
अपने रसीद के लिए फ़िल्टर को सेव करके उसे बाद में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको उन्हें 'पंसदीदा फ़िल्टर' के तौर पर सेव करना होगा.
महत्वपूर्ण आंकड़ें
लिंक ट्रैकर
Odoo एसएमएस मार्केटिंग की मदद से, आप अपने भेजे गए मैसेज में मौजूद लिंक्स की जानकारी देख सकते हैं और उनका विश्लेषण कर सकते हैं.
केपीआई
अपने एसएमएस मैसेज के बारे में रीयल-टाइम आंकड़ें देखें, जैसे कि कितने लोगों ने आपके मैसेज पर क्लिक किया, कितने मैसेज सफलतापूर्वक पहुंचे, और कितने मैसेज वापस आ गए. इसके अलावा भी कई आंकड़ें देखे जा सकते हैं.
मैट्रिक व्यू ऑप्शन
अपने मैसेज के बारे में अलग-अलग जानकारी को अलग-अलग तरीकों से देख सकते हैं, जैसे कि ग्राफ़, चार्ट और सूची में. इसके आपको अपने कैंपेन रिपोर्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
रेवेन्यू देखें
Odoo के सीआरएम ऐप्लिकेशन में एसएमएस कैंपेन के ज़रिए मिले नए ग्राहकों को जोड़ सकते हैं और आसानी से कन्वर्ज़न रेट, अनुमानित रेवेन्यू, हर कैंपेन से मिले रेवेन्यू का विश्लेषण करें.