दर्शकों को पसंद आने वाले
इवेंट होस्ट करें
एक ही प्लैटफ़ॉर्म पर सभी इवेंट को मैनेज किया जा सकता है. चाहे कितना बड़ा भी इवेंट हो या फिर किसी तरह का इवेंट हो, सभी कामों के लिए बेहतरीन प्लैटफ़ॉर्म.
Odoo Events, इवेंट के लिए प्लानिंग करने से जुड़े हर पहलुओं पर काम करता है. चाहे इवेंट को होस्ट करना हो या फिर इवेंट के लिए टिकट बेचना हो, यह आपके लिए मददगार है. यह इवेंट को लोगों तक पहुंचाने और प्रमोशन का काम भी करता है.
कॉन्फ्रेंस
वेबिनार
त्योहार
क्लास
दान
एग्ज़िबिशन
कैलेंडर में अपने इवेंट ऑर्गनाइज़ करें और स्पीकर शेड्यूल मैनेज करें
अपने इवेंट के लिए कॉन्टेंट आसानी से बनाएं
अपने इवेंट पेज पर प्रज़ेंटर प्रपोज़ल फ़ॉर्म जोड़ें, ताकि दर्शक बातचीत का विषय और स्पीकर नॉमिनेशन सबमिट कर सकें. हर इवेंट या प्रज़ेंटेशन के लिए पुष्टिकरण की प्रक्रिया ऑर्गनाइज़ करें और उन्हें कुछ मिनट में ही शेड्यूल करें. इस दौरान आपको ‘गैंट व्यू’ ऑप्शन की सुविधा भी मिलेगी.

इसकी मदद से, आपके इवेंट के एजेंडे सीधे आपकी वेबसाइट पर अपने-आप दिखने लगेंगे, वो भी एकदम नए और खास अंदाज़ में. इससे दर्शक पब्लिश किए जाए चुके आपके इवेंट के पूरे शेड्यूल को खोज पाएंगे. साथ ही, वे तारीख, जगह, टैग, और स्पीकर के हिसाब से फ़िल्टर लगाकर खोज भी पाएंगे.

ऑनलाइन टिकट बेचने की सुविधा
रजिस्ट्रेशन और पेमेंट की प्रोसेस ऑटेमैटिक ही हो जाएगी
इवेंट रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन टिकट को मैनेज करें. आपके पास यह चुनने का विकल्प होगा कि आप इवेंट पेज पर फ्री वाला इवेंट पब्लिश करना चाहते हैं या फिर ऐसा कोई इवेंट जिसके लिए दर्शकों को पैसे चुकाकर टिकट खरीदने होंगे. यह भी चुन सकते हैं कि पेमेंट के लिए कौनसा तरीका अपनाना है, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या फिर ग्राहक इनवॉइस. टिकट के लिए कोई खास नियम या शर्तें लागू की जा सकती हैं, जैसे- अर्ली बर्ड टिकट प्राइस, सदस्यों के लिए खास फ़ायदे, या एक से ज़्यादा टिकट पर खरीदने पर छूट जैसी शर्तें. आपके इवेंट में लोगों की संख्या बढ़ सके, इसके लिए आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर सबकुछ कर पाएंगे. साथ ही, गेस्ट लिस्ट भी मैनेज कर पाएंगे.




स्पॉन्सर्स आएंगे और आप छा जाएंगे
इवेंट के लिए स्पॉन्सर्सशिप बेचें और अपने पार्टनरों को प्रमोट करें.
Odoo Events की मदद से, मौजूदा और नए स्पॉन्सर्स को आसानी से मैनेज करें. अपने इवेंट के लिए स्पॉन्सर्स जोड़ें और इवेंट के हर पेज के नीचे स्पॉन्सर्स को उनके खरीदे गए स्पॉन्सर्सशिप के हिसाब से एक क्रम में पब्लिश करें. Odoo ई-कॉर्मस के ज़रिए ऑनलाइन स्पॉन्सर्स के पैकेज बेचें. Odoo ई-कॉमर्स.
GA इंटिग्रेशन
हर समय अपने इवेंट से जुड़े आंकड़ों पर रखें नज़र.
किसी भी तरह के इवेंट को ट्रैक करने के लिए Odoo ने Google Analytics के साथ इंटिग्रेशन किया है. इसके लिए ऑनलाइन कार्ट और चेक आउट, कॉल-टू-एक्शन वगैरह के ज़रिए ट्रैक किया जाता है. Odoo का हर मार्केटिंग टूल Google Analytics से लिंक किया गया है, ताकि आपको अपने बिज़नेस की पूरी जानकारी मिल सके.
SEO इंटिग्रेशन
लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाएं और ज़्यादा लोगों को आकर्षित करें.
रेडी-टू-यूज़ SEO टूल सीधे Odoo में उपलब्ध हैं, जिसके लिए किसी कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत नहीं है. Google पर सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले शब्दों के आधार पर, कीवर्ड सजेशन से आपको अपने ग्राहकों के हिसाब कॉन्टेंट बनाने में मदद मिलती है और अपने इवेंट को प्रमोट भी करने में भी सहूलियत होती है.
1.5 करोड़ उपयोगकर्ताओं के परिवार का हिस्सा बनें
जिन्होंने Odoo के ज़रिए अपने कारोबार में तरक्की की
अपने बिज़नेस
को ले जाएं नई ऊंचाइयों पर
अभी शुरू करें - बिल्कुल मुफ़्त
तुरंत ऐक्सेस पाएं