ज़्यादा सेलिंग
आधुनिक यूज़र इंटरफ़ेस
तेज़ और तुरंत काम करने वाला यूज़र इंटरफ़ेस, जिसे खास सेल्स के लोगों के लिए बनाया गया है. इससे आपको ज़रूरत की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिलती है.
मोबाइल के साथ काम करने की क्षमता
कहीं से भी बिक्री करने के लिए Odoo के मोबाइल इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करें.
कम डेटा एंट्री
बस कुछ ही क्लिक में कोटेशन भेजें. एक ही स्क्रीन से कोटेशन को सेल्स ऑर्डर और इनवॉइस में बदलें. क्वालिफिकेशन से लेकर क्लोज़िंग तक, अपनी सेल्स पाइपलाइन को मैनेज करने के लिए इंटिग्रेटेड सीआरए ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.
सेल्स से जुड़ी सूचनाएं
किसी ग्राहक या किसी उत्पाद के लिए कोटेशन भेजने से पहले सूचना पाएं.
बेहतरीन कोटेशन
कोटेशन बिल्डर
कुछ ही सेकंड में एक बेहतरीन कोटेशन तैयार करें. कोटेशन पर तुरंत सही कीमतें लागू करने के लिए, पहले से तय प्रॉडक्ट, प्राइस लिस्ट, और टेम्प्लेट का इस्तेमाल करें.
कोटेशन टेम्प्लेट
कुछ ही क्लिक में कस्टम कोटेशन टेम्प्लेट डिज़ाइन करें और उनका दोबारा इस्तेमाल करके समय बचाएं.
प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइसिंग
अपने ग्राहकों को प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस भेजें.
अपसेलिंग
कोटेशन को इस तरह डिज़ाइन किया जाता है जिससे आपकी कंपनी ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉडक्ट बेच सके. यह अन्य प्रॉडक्ट दिखाकर, छूट और क्लोज़िंग ट्रिगर लागू करके, और अन्य तरीकों से किया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर की मदद से तेज़ी से बिक्री करें. इससे आपके ग्राहक अपने कोटेशन की ऑनलाइन समीक्षा कर सकते हैं और उसपर हस्ताक्षर कर सकते हैं.
वेरिएंट ग्रिड एंट्री
किसी प्रॉडक्ट की खासियत (जैसे साइज़, रंग) दिखाते हुए ग्रिड या मैट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपने सेल्स ऑर्डर में प्रॉडक्ट वेरिएंट जोड़ें.
ऑर्डर और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट
सेल्स ऑर्डर
एक क्लिक में कोटेशन को सेल्स ऑर्डर में बदलें, या अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कोटेशन और Odoo ई-साइन के साथ खुद ऐसा करने की अनुमति दें. सेल्स ऑर्डर में बदलाव करने, प्रॉडक्ट किट बेचने, और पार्शियल ऑर्डर शिप करने की सुविधाओं के साथ समय बचाएं.
सेल्स ऑर्डर से इनवॉइसिंग मैनेज करें
ऑर्डर की गई या डिलीवर की गई क्वांटिटी के आधार पर या समय और मटीरियल के आधार पर इनवॉइस बनाएं. ग्राहक या इनवॉइस के आधार पर भुगतान की शर्तों को मैनेज करें. इनवॉइस के समय को आसानी से ट्रैक करें और फ़ॉलो अप करें.
कस्टमर पोर्टल
ग्राहकों को उनके कोटेशन और सेल्स ऑर्डर देखने और रीयल-टाइम में उनका डिलीवरी स्टेटस ट्रैक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का ऐक्सेस दें. ग्राहक अपने ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर या ऑनलाइन पेमेंट के साथ उनकी पुष्टि कर सकते हैं.
ऑर्डर के हिसाब से रूट
ऑर्डर लाइन से खास शिपिंग और रीस्टॉकिंग रूट लागू करें, जैसे "ड्रॉपशिप" और "ऑर्डर की फिर से स्टॉकिंग".
कॉन्ट्रैक्ट
इनवॉइसिंग, रिन्यूअल, और अपसेलिंग सहित कॉन्ट्रैक्ट के हर चरण को ट्रैक करें. पूरी तरह से इंटिग्रेटेड Odoo सब्सक्रिप्शन ऐप्लिकेशन के साथ रिकरिंग रेवेन्यू कॉन्ट्रैक्ट को मैनेज करें, जिसमें सदस्यता या सर्विस कॉन्ट्रैक्ट, कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल अलर्ट, और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े विकल्प शामिल हैं, साथ ही एमआरआर डैशबोर्ड की मदद से रिकरिंग राजस्व को ट्रैक करें.
Incoterms®
Odoo सेल्स को इनवॉइस पर सीधे Incoterms को अपने आप दिखाने के लिए कॉन्फ़िगर करें.
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर
एनडीए, कॉन्ट्रैक्ट या किसी भी पीडीएफ़ पर आसानी से हस्ताक्षर करवाने के लिए Odoo ई-साइन का इस्तेमाल करें.
लाजवाब कम्यूनिकेशन
गतिविधियां शेड्यूल करें
बस एक क्लिक में मुख्य कोटेशन और कारोबारी अवसर देखें, और काम की गतिविधियों के बारे में सूचना पाएं. कारोबारी अवसरों से सीधे गतिविधियों को शेड्यूल करें, और जब कोई काम करना हो, तो रिमाइंडर पाएं.
ईमेल गेटवे
ग्राहक के ऑर्डर के साथ अपने सभी ईमेल कम्यूनिकेशन देखें, जिससे आप पहले हुई बातचीत का पता लगा सकें और उसपर सही तरीके से काम कर सकें.
ऑनबोर्डिंग ईमेल
किसी खास प्रॉडक्ट के लिए ईमेल टेम्पलेट बनाएं ताकि खरीददारों को उनकी खरीद के समय काम की जानकारी, जैसे निर्देश और सर्विस रिमाइंडर दिए जा सकें.
कंपनी के अंदर के नियम
मल्टी-कंपनी सेटअप में सेल्स और पर्चेज़ ऑर्डर को अपने-आप एक-दूसरे से कनेक्ट करें.
प्रॉडक्ट और प्राइस कंट्रोल
प्रॉडक्ट के वेरिएंट
साइज़, रंग, और फिनिश जैसी अनेक खासियतों और टाइप के साथ प्रॉडक्ट को कस्टमाइज़ करें.
छूट
किसी भी कोटेशन लाइन आइटम पर छूट लागू करें और चुनें कि यह छूट, ग्राहक को दिखाई देनी चाहिए या छिपी होनी चाहिए.
प्रॉडक्ट टाइप
स्टोर किए जा सकने वाले प्रॉडक्ट, सेवाओं, इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों, डिलीवरी चार्ज, और इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट सहित किसी भी तरह के प्रॉडक्ट को मैनेज करें.
तीसरे पक्ष के शिपर
शिपिंग में लगने वाले शुल्क की अपने-आप गणना करें, शिपिंग लेबल प्रिंट करें, और अपने शिपमेंट को ट्रैक करें. Odoo को UPS, DHL, FedEx, USPS, Bpost, Easypost, और स्थानीय डाक सेवाओं के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
शिपिंग में लगने वाला शुल्क
वजन, वॉल्यूम, मात्रा, मार्जिन, और डिलीवरी के पते जैसे कई वेरिएबल के आधार पर शिपिंग में लगने वाले शुल्क की गणना करें.
कूपन और प्रमोशन
कस्टम कूपन और प्रमोशनल कोड बनाएं, और अपने ग्राहकों को खरीदारी पर डिस्काउंट मुहैया कराएं.
लॉयल्टी प्रोग्राम
अपने ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम डिज़ाइन करें. इससे जुड़कर वे पॉइंट इकट्ठे कर पाएंगे और उनका इस्तेमाल भविष्य के ऑर्डर के लिए कर पाएंगे.
गिफ़्ट कार्ड और ई-वॉलेट
ग्राहकों को पहले से कॉन्फ़िगर किए गए कस्टम अमाउंट के लिए गिफ़्ट कार्ड खरीदने और उन्हें आपकी दुकान से आइटम खरीदने के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दें. ग्राहकों को ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने की अनुमति दें, ताकि वे ऑनलाइन भुगतान के लिए अपनी वेबसाइट पर पैसे जमा कर पाएं.
प्रॉडक्ट कॉन्फ़िगरेटर
Odoo के प्रॉडक्ट कॉन्फ़िगरेटर डिस्प्ले का इस्तेमाल करके, किसी कोटेशन या कार्ट में प्रॉडक्ट का कोई खास वेरिएंट आसानी से जोड़ें.
माप की इकाई
अपने प्रॉडक्ट, माप की अलग-अलग इकाई में बेचें. कन्वर्ज़न की चिंता Odoo पर छोड़ दें.
कीमतों की सूची
ग्राहक की स्थितियों, जैसे क्षेत्र और प्राइस टियर, या ऑर्डर की स्थितियों, जैसे मात्रा और समय के आधार पर सही कीमत की गणना करें. हर ग्राहक के सेगमेंट के आधार पर अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए प्राइसलिस्ट जोड़ें.
तेज़ रिपोर्टिंग
ट्रैक किए जा सकने वाले केपीआई
कुल इनवॉइस अमाउंट, हर देश/सेल्सपर्सन/सेल्स टीम की बिक्री, चर्न, एमआरआर, लाइफ़टाइम वैल्यू, सीएसी अनुपात, और अपग्रेड/डाउनग्रेड जैसी ज़रूरी जानकारी के लिए आसानी से केपीआई डैशबोर्ड की निगरानी करें.
अगली गतिविधियां
अपनी सभी सेल्स गतिविधियों, अगली कार्रवाइयों, और परफ़ॉर्मेंस डेटा से जुड़ी पूरी जानकारी पाएं.
ऑर्डर और इनवॉइसिंग का विश्लेषण
चुनें कि आपके आंकड़े ऑर्डर पर, इनवॉइस पर या इन दोनों पर आधारित हैं. सेल्स डेटा को प्रॉडक्ट टाइप, सेल्सपर्सन, देश, और सेल्स टीम जैसी कैटगरी के हिसाब से बांटें.
इंटिग्रेशन
सीआरएम
कस्टमाइज़ की जा सकने वाली सेल्स पाइपलाइन, ऑटोमेटेड लीड क्रिएशन, एआई की मदद से काम करने वाली लीड स्कोरिंग, और ढेरों सुविधाओं की मदद से अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए Odoo सीआरएम ऐप्लिकेशन जोड़ें.
Discover ⟶अकाउंटिंग
सेल्स ऑर्डर, डिलीवरी ऑर्डर, और कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अपने-आप इनवॉइस बनाएं. ग्राहक के किसी भी मैसेज पर सभी ज़रूरी जानकारी को आसानी से रेफ़रंस करें.
Discover ⟶इन्वेंट्री
प्रॉडक्ट की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी सीधे कोटेशन से पाएं. डिलीवरी ऑर्डर अपने-आप ट्रिगर करें और सेल्स ऑर्डर से डिलीवरी स्टेटस की जांच करें.
Discover ⟶ई-कॉमर्स
पूरी तरह से इंटिग्रेटेड ऑनलाइन स्टोर बनाएं और ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉडक्ट बेचें.
Discover ⟶